प्रेमनगर: प्रेमनगर को 70 किमी सड़कों की बड़ी सौगात, विधायक भूलन सिंह मरावी की पहल रंग लाई, 55 करोड़ से 20 पंचायतों की बदले
प्रेमनगर को 70 किमी सड़कों की बड़ी सौगात: प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की पहल रंग लाई,55 करोड़ से 20 पंचायतों की बदलेगी तस्वीर प्रेमनगर रविवार दोपहर 2 बजे विधानसभा क्षेत्र के लिए यह किसी ऐतिहासिक तोहफे से कम नहीं है। विधायक भूलन सिंह मरावी के सतत प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चरण-4) के तहत क्षेत्र को बड़ी सड़क सौगात मिली है। बैच-1 में 20 ग्र