झंडूता: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर और तकदीर बदल रही है, जिसमें झंडूता क्षेत्र की डमली व बैहनाजट्टां पंचायतें प्रमुख उदाहरण हैं।विधायक कटवाल डमली पंचायत के ऋषिकेश व कोठी मे थे।