ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न इचाक रविवार को ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग की प्रखंड स्तरीय बैठक इचाक प्रखंड अंतर्गत इकरा अकैडमी, गौहरबंदा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दस्तगिर अंसारी ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्य महासचिव सलीम रजा, जिला अध्यक्ष मो. जहांगीर अंसारी है।