बालूमाथ: चेताग पंचायत भवन परिसर में ओल्हेंपाठ ग्राम में कोल वासरी निर्माण को लेकर पर्यावरण स्वीकृति संबंधित जनसुनवाई का आयोजन
आज शनिवार कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बालूमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत भवन परिसर में मेंमर्स ओमकार कोल वॉशरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ओल्हेंपाठ ग्राम में कोल वासरी लगाने को लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा पर्यावरण स्वीकृति संबंधित जनसुनवाई की गई । इस जनसुनवाई में ओल्हेपाठ, चेताग, पकरी, दिरीदाग, कलकलीया आदि गाँव के ग्रामीणों मौजूद रहे।