महुली थाने के मुखलीपुर चौराहे पर ट्रक में सो रहे 35 वर्ष से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की सुबह मौत हो गई। वहीं महुली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खलीलाबाद जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस लाई जहां शव का रविवार की सायं 5:00 बजे पोस्टमार्टम किया गया।मृतक का नाम बृशकेतु सिंह पुत्र स्वर्गीय राम आसरे निवासी मऊ जनपद गांव शहजादपुर है।