रीवा आईजी की सख्ती के बाद मैंहर जिले की पुलिस कमर कस नशीली कफ सिरप के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।उसी क्रम में ताला पुलिस ने सन्नेही गाव में 286 नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी महेंद्र पटेल उरर्फ बाबा पिता नीलकंठ पटेल को पकड़ न्यालय में किया पेश,जहा से उक्त आरोपी अभिरक्षा में भेजा गया जेल।