शेखपुरा: “प्रशासन गांव की ओर” अभियान में कोसुम्भा पहुंचे डीएम, लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
शेखपुरा जिले के कोसुम्भा गांव में रविवार सुबह 10 बजे “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी शेखर आनंद एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे। जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का अंबार लग गया। कार्यक्रम में पंचायत मुखिया संजय पासवान भी मौजूद रहे, जिन्होंने डीएम को पंचायत से जुड़ी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।