रामगढ़ चौक: नूनगढ़ चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच, DTO, MVI, उत्पाद विभाग और तेतरहट थाना पुलिस रही उपस्थित, मचा हड़कंप
नूनगढ़ चेकपोस्ट पर शनिवार रात 10 बजे DTO, MVI,उत्पाद विभाग तथा तेतरहट थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच चलाया गया। जिससे वाहन चालकों में घंटों हड़कंप मचा रहा। DTO ने बताया कि DM के दिशा निर्देश पर विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष वाहन जांच की गयी। इस दौरान दर्जनों वाहनों के कागज़ात को लेकर हजारों रुपया चालान काटा गया।