खेतों से भागती नीलगाय के झुंड से एक नीलगाय चलती कार से जा टकराई ,एक महिला सहित दो घायल, मल्हारगढ़ में नायरा पंप के सामने महू नीमच हाइवे की घटना। घटना रविवार शाम तकरीबन छह बजे की है,महू नीमच हाइवे पर मल्हारगढ़ में नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक नीलगाय सड़क पर गुजर रही यात्रियों से भरी कार से जा टकराई,घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।कार में सवार एक महिला