नावाडीह: घाटशिला में रामदास मुर्मू के समर्थन में डुमरी विधायक जयराम महतो ने किया जनसंपर्क
डुमरी विधायक जयराम महतो ने क्षेत्रवासियों से आगामी 11 नवंबर को JLKM कैंची छाप के पक्ष में मतदान करने की अपील की... डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि घाटशिला झारखंड की ऐतिहासिक धरती का भ्रमण कर काफ़ी मर्माहत हुआ कि आख़िर क्यों झारखंड अपने 25 साल के युवावस्था में भी पिछड़ेपन की आँसू बहा रहा है. मन व्यथित हुआ कि पर्यटन स्थलों से भरा पड़ा घाटशिला, खनिज से परिपू