रोहतक: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग में घायल साहिल से पुलिस करेगी पूछताछ, जल्द लेगी हिरासत में
Rohtak, Rohtak | Nov 2, 2025 पुलिस में बदमाशों के बीच जसिया गांव के पास हुई मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश साहिल से पुलिस पूछताछ करेगी और जल्द ही उसे अस्पताल से कस्टडी में लेगी बहराल पुलिस की गोली से बदमाश साहिल घायल हुआ था अभी तक की पूछताछ में यह भी पता चला है कि साहिल ने करीबन 4 साल पहले एक नई नवेली दुल्हन को लगभग आधा दर्जन गोली मारी थी इसके बाद आरोपी फरार हो गया था