अजगरवा व जटवा में न्यायालय के निर्देश पर बंजरिया पुलिस रविवार चार बजे कुर्की जब्ती कारवाई की। अजगरवा में कुर्की के पहले ही आरोपी ओमप्रकाश सहनी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया,जिसे हिरासत में ले लिया गया। जबकि जटवा में नासिर आलम के घर पर कारवाई की गई। जहां से घर का सामान जब्त कर पुलिस थाने लेकर आई। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है।