डुमरी: पुलिस ने डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में 1,500 किलो जावा महुआ व 30 लीटर महुआ शराब जब्त कर नष्ट किया
Dumri, Giridih | Oct 18, 2025 डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में शनिवार को अवैध महुआ शराब के विरूद्ध कार्रवाई हुई।जानकारी अपराह्न करीब 5 बजे दी।एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा,मधुबन थाना में हनुमानगढ़ धावाटांड,निमियाघाट थाना के मधगोपाली,पीरटांड़ थाना के कुम्हारलालो,खुखरा थाना में हरलाडीह ओपी के झलवाडीह,डुमरी थाना के बेलदारी टोला में अवैध जावा महुआ व महुआ शराब जब्त कर विनिष्ट किए गए।