सुसनेर: सुसनेर अस्पताल के सीबीएमओ डॉ. बरसेना ऑनलाइन ठगी का शिकार, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया
शुक्रवार को रात्रि 8 बजे थाना सुसनेर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक डॉ. राजीव कुमार बरसेना सीबीएमओ सुसनेर के दो बेंक खातों से कुल 1 लाख 60 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 नवंबर 2024 को ऑनलाइन छल कर ठगी कर निकाल लिए गए। पुलिस ने 3 जनवरी शुक्रवार को एक अज्ञात के व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।