कटिहार: पुनर्वास संघर्ष समिति के संयोजक विक्टर झा ने सांसद तारिक अनवर और एमएलसी से मुलाकात की, कटाव की समस्या से अवगत कराया
पुनर्वास संघर्ष समिति के संयोजक विक्टर झा ने गुरुवार को सुबह 10 बजे कटिहार सांसद और संध्यां 6 बजे एमएलसी अशोक अग्रवाल से मुलाकात किया , जिसके बाद उन्होंने कटिहार में हो रहे गंगा एवं महानंदा कटाव और विस्थापितों एवं भूमिहीनों की दयनीय स्थिति बारे में अवगत कराया और एक मनाग पत्र भी सौंपा।