शामगढ़: शामगढ़ पुलिस ने 1000 किलोग्राम अवैध मछली परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ा, मामला दर्ज
शामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में ले जा रहे पिकअप वाहन से मछली को पकड़ा ।मिली जानकारी के अनुसार अवैध मछली लेकर गुजर रहे थे पुलिस ने कुंदन ढाबा जमुनिया के पास में पिकअप वाहन को रोका। वाहन के अंदर भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जा रहे मछली को पकड़ा। साथ ही पुलिस ने दो आरोपी शकील शाह लदुना एवं रुस्तम शाह आवर को पकड़ते हुए मामला दर्ज पूछताछ जारी।