राघोगढ़: बागेरी खाद केंद्र पर महिला की मौत के बाद रामगढ़ खाद वितरण केंद्र पहुंचे MLA जयवर्धन सिंह, मिली अनियमितताएं
Raghogarh, Guna | Nov 27, 2025 गुना के बागेरी वितरण केंद्र पर खाद लेने आई महिला की मौत के मामले पर 27 नवंबर शाम को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने राघोगढ़ के रामगढ़ डबल लोक केंद्र का निरीक्षण किया। किसानो ने एक भाजपा नेता पर कर्मचारियो पर दबाव बनाने और खाद लेने के आरोप लगाए। केंद्र पर चल रही दो मशीनों को बढ़ाकर 6 मशीन चालू करने और 28 नवंबर को 10 ट्रक यूरिया भेजने का आश्वासन दिया।