वाराणसी के तेलियानाला घाट पर आज माझी समाज के लोगों ने किया मौन धरना
वाराणसी के तेलियानाला घाट पर आज माझी समाज के लोगों ने मौन धरना दिया। समाज के लोगों का कहना है कि नाथू लाल केवट द्वारा लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसके विरोध में वे पिछले कई महीनों से विरोध कर रहे और अब अन्य जल त्यागकर मौन धरना दे रहे हैं। धरने पर बैठे समाज के लोगों ने बताया कि इस उत्पीड़न के कारण उनकी रोटी-रोजी पर गहरा असर पड़ा है।