सरायपाली: सड़क किनारे नमी दूर करने के लिए धान सुखा रहे किसान
बुधवार 26 नवम्बर 2025 सरायपाली से सुबह 4 बजे मिली जानकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन कई क्षेत्रों में धान पूरी तरह नहीं पकने से कटाई अभी भी अधूरी है। वहीं जिन किसानों की कटाई हो गई है, वे नमी कम करने के लिए धान को घरों, आंगन, छतों और सड़क किनारे सुखा रहे हैं, ताकि सोसायटियों से नमी की वजह से वापस न लौटना पड़े। काशीपाली, पंडरीपानी, डुडु