कांडा: उपजिलाधिकारी कांडा ने खंतोली, कांडा अस्पताल और गैस गोदाम का किया निरीक्षण, सिमकुना गांव में कुपोषित बालिका गोद ली
उपजिलाधिकारी कांडा डॉ ललित मोहन तिवारी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा,खंतोली व कांडा गैस गोदाम का निरीक्षण किया। कांडा में सफाई व्यवस्था नहीं थी संतोषजनक तो खंतोली में अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट के लिए होने से जताई नाराजगी। सिमकुना गांव की कुपोषित बच्ची को उपजिलाधिकारी ने गोद लेकर पालन पोषण की जिम्मेदारी ली हैं।