मुरैना नगर: माताबसैया गांव: चचेरे भाई ने 3 बहनों को कमरे में बंद कर पीटा, 3 बीघा जमीन पर विवाद, अस्पताल में इलाज जारी
जिले माताबसैया गांव में जमीन विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया।3 बीघा जमीन को लेकर चचेरे भाई जशरथ राजपूत ने 3 बहनों को कमरे में बंद कर लाठियों से बेरहमी से पीटा।खेत जोतने की बात पर विवाद हुआ। मारपीट के बाद आरोपी ने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।घायल बहनें थाने पहुंचीं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला अस्पताल में इलाज शुरू कराया।गांव में दहशत है।