लालगंज: लालगंज कोतवाली पुलिस ने बाइक चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया
लालगंज कोतवाली के कटरा दुग्धा पुरवारा गांव निवासी शशेन्द्र बिहारी पटेल पुत्र रामेश्वर प्रसाद पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती अठारह अक्टूबर को सुबह करीब ग्यारह बजे उसकी पत्नी उर्मिला घर से पैदल खेत की ओर जा रही थी। आरोप है कि गांव रास्ते में सौरंग पुल के समीप बाइक चालक करन गौतम पुत्र रामकेवल निवासी धारूपुर ने लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाते हुए उर्म