जबलपुर: ऑटो चालक ने मजदूरों पर फावड़े से किया हमला, घायल पहुंचे आधारताल थाने
आधारताल थाने पहुंचे एक दंपति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मजदूरी का काम करते हैं आज भी वह मजदूरी के काम पर गए हुए थे वहीं ठेकदार द्वारा नाश्ते के लिए कुछ 500 रुपए उन्हें दिए गए थे जो उनके साथ गए अन्य मजदूरों के नाश्ता पानी के लिए थे, वहीं उन्हें लाने ले जाने के काम में लगे ऑटो चालक जीतू ने महिला मजदूर से ठेकेदार द्वारा नाश्ते को दिए हुए पैसे मांगे गए,