मौजमाबाद: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम में माय ओवन स्कूल में बम लगने की सूचना मिली
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम में आज एक फोन आने से हडकंप मच गया। फोन करने वाले ने बताया कि भांकरोटा स्थित माय ओवन स्कूल में बम लगा हुआ है, जो कभी-भी फट सकता है।कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद कंट्रोल रूम ने सीनियर अधिकारी और डीसीपी वैस्ट को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर भांकरोटा थाना पुलिस को मौके पर भेज कर स्कूल खाली कराया।