आलमनगर: आलमनगर विधानसभा: एनडीए ने नरेंद्र और इंडिया गठबंधन ने नवीन पर जताया भरोसा, 17 को होगा नामांकन
आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सात बार से विधायक नरेंद्र नारायण यादव को एक बार फिर से जदयू कोटे से टिकट मिला है वही राजद कोटे से इंजीनियर नवीन कुमार निषाद पर फिर से पार्टी आला कमान ने भरोसा जताया है। जन सुराज ने पहली बार में सुबोध मंडल को टिकट दिया तो वहीं निर्दलीय के रूप में चंदन सिंह के मैदान में आने की संभावना प्रबल बनी हुई है।