हमीरपुर: मौदहा के नारायच में पकड़े जाने के डर से चोरों ने भैंस छोड़कर चम्पत हुए
हमीरपुर मौदहा के नारायच में बीती सोमवार मंगलवार की रात अज्ञात चोर भैंस चुरा कर जा रहे थे इनका नफीस गल्ला शरीफ बाबू आदि ने इनका पीछा किया तो पकड़े जाने के भय से चोर भैंस छोड़ कर चम्पत हो गए पुलिस को इसकी सूचना दे दीगई है यह जानकारी मंगलवार को 9 बजे मिली है इन