ओट: औट के जोगनी माता मंदिर के पास गिरी गाड़ी को बाहर निकाला गया
Aut, Mandi | Sep 24, 2025 मंडी कुल्लू हौवे पर जोगनी माता मंदिर के पास बीते दो महीने ओहले एक गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से व्यास नदी पर जा गिरी थी। नदी का पानी ज्यादा होने के कारण गाड़ी को बाहर नही निकाला गया था। अब नदी का पानी कम हुआ तो गाड़ी नदी में दिखी उसके बाद गाड़ी को बाहर निकालने में सफलता मिली है। बुधवार को 1 बजे व्यास नदी से गाड़ी को बाहर निकाला गया है।