अन्तागढ़: चारगांव मेटाबोदेली निको माइंस के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, DMF एवं CSR मामले की होगी जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
चारगांव मेटा बोदेली माइंस के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा शांत होता नहीं दिखा रहा हैजिसमे आज स्थानीय सांसद विधायक कलेक्टर एसपी के अगुवाई में ग्रामीण और माइंस प्रबंधन का जनसुनवाई कार्यक्रम अंतागढ़ में किया गया।इसमें ग्रामीणों ने माइंस प्रबंधन के खिलाफ जमकर आवाज़ उठाएं। साथ ही DMF एवं CSR माद की जांच की बात हुई।जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बातहुई