सिमडेगा: गरजा में दिनदहाड़े सड़क पर दिखा जंगली हाथी, लोगों में डर का माहौल
सिमडेगा कुरडेग का मुख्य मार्ग गरजा के पास बुधवार के शाम 5:00 बजे सड़क पर जंगली हाथी विचरण करते हुए देखा गया। जिससे कि राहगीरों में डर का माहौल है ।बताया गया कि सड़क पर खड़ा रहने की वजह से दोनों और लोग आवागमन नहीं कर सक रहे थे और धीरे से फिर जंगली हाथी सड़क किनारे निकल गया। बताया गया कि हाथी उसे क्षेत्र में जिससे कि लोग डरे हुए हैं।