हनुमानगढ़: शुद्ध आहार और मिलावट पर वार अभियान, दीपावली पर लिए गए 39 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत दीपावली पर्व पर अनेक संस्थानों का निरीक्षण कर 79 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भिजवाएं गए थे। बीकानेर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला से 39 नमूनों की रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुई। प्राप्त हुई रिपोर्ट में 16 नमूने की रिपोर्ट अमानक प्राप्त हुई है।