हरिहरगंज: क्षेत्रीय विधायक संजय सिंह यादव ने सतगावां मोहल्ले में मृतक के परिजनों से मुलाकात की, हर संभव मदद का दिया भरोसा
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगावाँ मोहल्ला में दो दिन पूर्व हुई जसीमुद्दीन अंसारी की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे हरिहरगंज–हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। विधायक ने कहा कि इस दर्दनाक घटना से मैं दुखीत हूं।