थानगांव चौराहे के पास बुधवार की रात को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए, जबकि एक नवजात शिशु की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दायमपुरवा के लोनियनपुरवा निवासी बबलू अपनी पत्नी अर्चना, बेटों चंदन (9), संगम (5) और रौनक (2) के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी बोहरा जा रहे थे। थानगांव चौराहे के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।