भिंड नगर: कोतवाली थाना क्षेत्र के नवादा बाग भिंड में पुताई ठीक से न करने पर मारपीट, मामला दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को 4 बजे बताया।कि फरियादी विजय यादव निवासी रानीपुर अटेर ने थाना आकर सूचना दी।कि मनीष शिवहरे निवासी गोविंद नगर भिंड ने 1 नवंबर को लगभग 7:00 बजे नवादा बाग भिंड में पुताई का काम ठीक से न करने के विवाद पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 1 नवंबर को लगभग 9:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।