इटावा: हत्या के मुकदमे में नामजद पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के भाई की गुरुग्राम में मौत, मुकदमा दर्ज करने वालों और पुलिस पर लगे आरोप
Etawah, Etawah | Sep 16, 2025 नौ माह पूर्व चौबिया के डिलवरी वाय सौरभ की हत्या के मुकदमें में नामजद बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई रवि दोहरे की गुरुग्राम में मौत के बाद मंगलवार शाम शव स्वजन लेकर अजीतनगर इटावा पहुंचे। बसपा नेता ने रवि पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों पर भाई की हत्या कराने एवं पुलिस प्रशासन षडयंत्र कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के गंभीर आरोप लगाए। सीओ सिटी ने समझाकर अंतिम संस्