तालेड़ा: बूंदी ब्रश के कलाकारों ने बूंदी शैली के चित्रों को कैनवास पर उकेरकर आधुनिकता में पिरोया
Talera, Bundi | Nov 9, 2025 बूंदी बरस के कलाकारों ने तीन दिवसीय बूंदी उत्सव के तहत सुख महल में आयोजित कार्यशाला में अपनी चित्रकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बूंदी शैली के अद्भुत चित्रों को कैनवास में उकेरा साथ ही उसे आधुनिकता में पिरोते हुए देसी विदेशी पावणों को अभिभूत कर दिया। एक दौरान देसी विदेशी पावणों ने भी कैनवास पर कुंची चलाते हुए बूंदी शैली की बारीकी को जाना।