हलसी: हलसी प्रखंड के मतासी गांव स्थित बाबा राजाराम कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
शनिवार अपराह्न 12 बजे हलसी प्रखंड के मतासी गांव स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में 64 वें नेशनल फार्मेसी सप्ताह के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.लखीसराय रक्त केंद्र से जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद रॉय ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 11 छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और रक्त दान महा दान में शामिल हुए.