गोहद: गोहद चोराहा थाना प्रभारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को कराया थाना परिसर का भ्रमण
Gohad, Bhind | Sep 17, 2025 गोहद चोराहा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मदन सिंह तोमर ने बुधवार को लगभग 1 बजे गोहद चोराहा थाना का स्कूली छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया।इस दौरान सीसीटीएनएस कक्ष,विवेचक कक्ष,बंदीगृह आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी सभी के समक्ष साझा की।