समस्तीपुर जिले के पटोरी उत्पाद थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारीचा गांव में छापेमारी कर 10.33 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मरीचा गांव निवासी राजेश कुमार अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार होने में सफल रहा।