14 वर्षीय मासूम सचिन जंगली जानवरों के शिकार के लिए रखे गए अवैध विस्फोटक की चपेट में आ गया। बकरियां चराने जंगल गए सचिन ने विस्फोटक को छुआ, जिससे जोरदार धमाका हुआ। हादसे में बालक के दोनों हाथ और आँख गंभीर रूप से घायल हुए। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।