शेखपुरा: शेखपुरा ई-किसान भवन में रबी फसल बीज वितरण के दौरान किसानों की उमड़ी भीड़, पुलिस की मदद ली गई
शेखपुरा प्रखंड के ई-किसान भवन में रबी फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज वितरण का कार्य जोरशोर से जारी है। सोमवार दोपहर 1 बजे बीज लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रिसि प्रिया ने बताया कि किसानों के हित में चना, मसूर, मटर और सरसों का वितरण किया जा रहा है।