वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक काले रंग की महिंद्रा थार वाहन क्रमांकUP21CW9886जो कि तेज आवाज वाले हूटर सायरन से लैस थी को रोका गया जांच के दौरान पाया गया कि उक्त वाहन पर चालक द्वारा बिना किसी प्रशासनिक वैध अनुमति के वाहन में हूटर लगाया गया था ऐसे उपकरणो का उपयोग केवल सरकारी विभागो जैसे पुलिस फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस अथवा आपातकालीन सेवाओ को ही मान्य है