धार: धार से कुक्षी जा रही बस रास्ते में हुई खराब, ड्राइवर यात्रियों को छोड़ सामान लेकर धार लौटा
Dhar, Dhar | Oct 16, 2025 धार से कुक्षी जा रही बस बीच रास्ते में खराब,ड्राइवर यात्रियों को छोड़ सामान लेकर धार लौटा।धार से कुक्षी के लिए रवाना हुई बघेल बस यात्रियों को गुरुवार शाम 5:00 के लगभग बीच रास्ते में छोड़कर चली गई, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि बस में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण ड्राइवर ने सभी यात्रियों को सड़क किनारे उतार दिया