30 जनवरी की संध्या आजमगढ़ में एक बार फिर बापू के विचारों से रोशन हो उठी जब साहू वैसे समाज के लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कैंडल प्रज्वलन और 2 मिनट का मौन रखकर शहादत दिवस को श्रद्धा शांति और संकल्प के साथ स्मरण किया परिसर में गूंजते सत्य अहिंसा और सद्भाव के संदेश ने वातावरण को भावनात्मक और प्रेरक बना दिया भारी संख्या में कार्यकर्ताउपस्थित