चूरू: चूरू में फर्जी पासपोर्ट के खेल का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खां गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज़ किए गए जब्त
Churu, Churu | Oct 29, 2025 चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के खेल का खुलासा किया है। इस फर्जी पासपोर्ट के मामले में पुलिस ने चूरू के बादशाह कॉलोनी के हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खान को गिरफ्तार किया है जबकि उसके साथी हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान दिलावरखानी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी मुबारिक खान के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट व दस्तावेज जब्त किए हैं।