बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बिहार के समस्तीपुर जिले सहित विभिन्न सिविल कोर्ट और हाई कोर्ट में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र स्थित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोर्ट परिसर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लोग सड़क पर आ गए।