अमरपुर: अमरपुर के गांव की गलियों में फिर कदमों की सरसराहट, विधानसभा के बाद अब पंचायत की बारी
Amarpur, Banka | Nov 27, 2025 अमरपुर के गांव की गलियों में फिर कदमों की सरसराहट है,विधानसभा के बाद अब पंचायत की बारी— 19 पंचायतों में सियासत की गर्मी बढ़ी भारी।” अमरपुर में चुनाव नहीं, एक नई कहानी की तैयारी है।” किसके नाम पर चलेगी हवा, कौन बनेगा पंचायत का सितारा,अमरपुर की गलियों में हर कोई, राजनीति का मौसम फिर से पढ़ने लगा।” विधानसभा चुनाव के बाद अब अमरपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की हलचल