आगर: आगर मालवा में खाद संकट गहराया, सुबह से लाइन में खड़े किसान, फिर भी नहीं मिल रहा खाद
आगर मालवा में भी किसानों को खाद के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालात मंगलवार सुबह 11 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो गोडाउन पर देखे गए किसान सुबह पाँच बजे से ही खाद केंद्रों पर लाइन में लग रहे हैंऔर घंटों इंतजार के बाद भी टोकन पर्ची का इंतजार कर रहे हैं।पर्याप्त मात्रा में खाद गोदामों में मौजूद होने के बावजूद वितरण व्यवस्था चरमराई है।