धामपुर: नहटौर के हल्दौर चौराहे पर पुलिस चेकपोस्ट के सामने जाम की स्थिति पैदा होने से राहगीर फंसे
Dhampur, Bijnor | Oct 21, 2025 मंगलवार के सांय करीब 5:00 बजे नहटौर के हल्दौर चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के सामने नहटौर के धामपुर मार्ग नूरपुर मार्ग हल्दौर मार्ग व कोतवाली देहात मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।जिसको लेकर काफी देर तक राहगीर जाम में फंसे रहे।जाम के कारण राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।