भभुआ: रूपपुर गांव के दक्षिण ट्यूबेल के पास बिजली के कटे हुए तार के संपर्क में आने से एक बच्चा झुलसा, सदर में इलाज जारी
Bhabua, Kaimur | Sep 16, 2025 रूपपुर गांव से दक्षिण ट्यूबेल के पास बिजली के कटे हुए तार के संपर्क में आने से एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे की बताई गई। जो भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव निवासी विजय राम के 7 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि बच्चा शौच करने गांव से दक्षिण ट्यूबवेल के पास तार के संपर्क में आने बिजली करंट लग गया है।