टिमरनी: टिमरनी में निकला पथ संचलन
Timarni, Harda | Oct 5, 2025 टिमरनी में रविवार को 4 बजे नगर में पथ संचलन आयोजित किया गया। यह आयोजन नगर के तीन प्रमुख बस्तियों से एक साथ प्रारंभ होकर मोर वाली बिल्डिंग पर संगम हुआ। विवेकानंद बस्ती का संचलन गीता गार्डन से प्रारंभ हुआ, केशव बस्ती का संचलन गुर्जर छात्रावास से और माधव बस्ती का संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से हुआ। केशव बस्ती एवं माधव बस्ती के संचलन का मिलन नवीन पाषाण जैन मंदिर पर